सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

8 tips-english kaise sikhe | english bolna kaise sikhe

english kaise sikhe
english kaise sikhe

आजके टाइम पे इंडिया के लोगो को ये सवाल होता हे की english kaise sikhe ? और english bolna kaise sikhe ? लेकिन इंग्लिश को सीखना ज्यादा मुश्किल नहीं हे. लोगो को इंग्लिश सीखना इसलिये मुश्किल लगता हे क्योकि वो लोग उत्साह(passions) नहीं रखते और english sikhne ke steps को follow नहीं करते.

अगर आप नीचे बताये सभी steps को follow करते जाते हे तो 100% आप इंग्लिश बोल सकते हो और वो भी professional.

लेकिन उससे पहेले हम आपको बताना चाहते हे की आज के टाइम मे इंग्लिश का कितना महत्व हे, क्यों हमें इंग्लिश सीखना चाहिए और इंग्लिश सिखने मे कितना समय लगता हे.

# Aj ke time me english ka kitna mahatva he or kyo hame english sikhna chahiye

हर एक भाषा का अपना एक महत्त्व होता हे और इंग्लिश तो worldwide language हे. अगर हमें किसी job interview मे जाना हे तो वहा पे ज्यादातर इंग्लिश ही बोली जाती हे. internet पे ज्यादातर information इंग्लिश मे ही होती हे. और अगर हमें इंडिया से बहार जाना हे तो इंग्लिश सीखना बहोत जरुरी हे. students के लिए इंग्लिश आना बहोत जरुरी हे इसलिए आज टाइम पे बिना मुश्किल के सफर करने के लिए इंग्लिश सीखना जरुरी हो गया हे.

# english sikhne me kitna time lagta hai

कोईभी भाषा को सिखने मे टाइम जरूर लगता हे. लोग इंग्लिश सिखने मे सबसे बड़ी गलती यही करते हे की वो जल्दबाजी कर बैठते हे. उन्हें लगता हे की वो रातो-रात इंग्लिश सिख जायेंगे और जरा सी भी धीरज नहीं रखते बादमे वो इंग्लिश सीखना छोड़ देते हे.

अगर आप अपना पूरा ध्यान इंग्लिश सिखने पर लगाते हो और स्टेप्स को अच्छे से follow करते हे तो दो से तीन महीने मे आप इंग्लिश को बोलना और समजना सीख सकते हो. लेकिन वो आपकी महेनत पर आधार रखता हे की आप दिन मे कितना सिखने पर focus करते हे.

english kaise sikhe step-1 english ko sune

हर language को सिखने का पहला चरण यही होता हे की आप उस language मे सुने, जितना ज्यादा सुनोगे उतना ज्यादा सीखोगे.

हम जब छोटे थे तब हमें किसीने हमारी मातृभाषा सिखाई नहीं थी. हम बस उसे आसपास के लोगो से सुनते गए और एक टाइम पे हम उसे बोलने लगे. इसके लिए हमें कोई क्लासिस की जरुरत नहीं पड़ी. तो बस इंग्लिश का भी वही फंडा हे.

आप टीवी पर इंग्लिश movies देख सकते हे, मोबाइल पर इंग्लिश मे entertaining वीडियो देख सकते हे जिसमे subtitles आते हो. ताकि कोई वर्ड आपको समज ना आये तो आप उसे पढ़ कर समज सको. उसके अलावा आप न्यूज़ चैनल देख सकते हो, उसमे रिपोर्टर्स सिम्पल इंग्लिश language बोलते हे जो लोगो को अच्छे से समज मे आ सके. इन सब जगह से इंग्लिश सुनने से आपको नये वर्ड्स के बारे मे पता चलता रहेगा.

इंग्लिश सुनते समय दिमाग को ज्यादा फाॅर्स नहीं करना हे नाही उसे समजने के लिए मजबूर करना हे. आपको बस नोर्मली उसे सुनते रहना हे भले आपको समज मे ना आये.

english kaise sikhe step-2 english padhna chalu kijiye

इंग्लिश पढ़ना चालू करने का यहाँ मेरा मतलब हे की आप इंग्लिश वर्ड्स को पढ़ कर उसका उच्चार करना चालू कीजिये जिससे आपको वर्ड्स को कैसे बोला जाता हे उसकी प्रक्टिस होगी.

इंग्लिश पढ़ने के लिए आप इंग्लिश newspaper इस्तेमाल कर सकते हे. मोबाइल पर इंग्लिश आर्टिकल, स्टोरी और आपके इंटरेस्ट का कुछभी पढ़ सकते हे.

इंग्लिश पढ़ने से आपको वर्ड्स का सही उच्चारण जानने को मिलेगा जिससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और आपको इंग्लिश बोलने मे मदद भी मिलेगी.

english kaise sikhe step-3 grammar par dhyan na de

इंग्लिश बोलते समय कोई ग्रामर पर ध्यान नहीं देता हे फिरभी वो अच्छी इंग्लिश बोल सकते हे, अगर आपको इंग्लिश बोलना आ गया तो आपको ग्रामर भी आ जायेगा तो इंग्लिश बोलना सीखते समय आप ग्रामर पर बिलकुल ध्यान ना दे.

step-4 tense kaise sikhe or application se english bolna sikhe

जैसे मेने पहले कहा की हमें हमारी मातृभाषा सिखने के लिए कोई क्लासिस की जरुरत नहीं थी और नाही हमें किसीने भूतकाल, वर्तमान, और भविष्य के वाक्यों को बोलना सिखाया था, तो इंग्लिश सिखने के लिए tense पर ज्यादा दबाव डालने की जरुरत नहीं हे. लेकिंन सिर्फ हमारी बेसिक इंग्लिश knowledge के लिए हम tense पर ध्यान देना जरुरी हे ताकि इंग्लिश को जल्दी सिखने मे मदद मिले.

tense को सिखने के लिए आप मोबाइल पर application का इस्तेमाल कर सकते हे जिसमे सही शब्दों को जोड़ कर कैसे सही वाक्य बना सकते हे वो आपको गेम्स के through भी सिखने को मिलेगा.

step-5 social media se english sikhe

आपको लग रहा होगा की social media से कैसे इंग्लिश सीखे ? आजके टाइम पे लोग अपना ज्यादातर टाइम social media पर बिताते हे तो क्यों ना हम इसे इंग्लिश सिखने मे इस्तेमाल करे.

english learning with social media
english learning with social media

instagram और facebook पर इंग्लिश सिखने के बहोतसारे ग्रुप्स और pages हे आप उसे follow कर सकते हे जिससे जब भी आप social media खोलेंगे तो आपको इंग्लिश की post दिखेगी उसकी मदद से आपको इंग्लिश के नए-नए वर्ड जानने को मिलेंगे.

ये तरीका बहोत फायदेमंद हे तो आप इसे जरूर follow करे.

step-6 english me chatting karna chalu kare

google play store मे ऐसी कई applications हे जिसमे आप लोगो से इंग्लिश मे type करके chatting कर सकते हे. इसकी मदद से आपको इंग्लिश लिखना भी आ जायेगा और इंग्लिश वर्ड्स का सही इस्तेमाल करना भी आप सीख जाओगे.

english chatting application
english chatting application

इसके अलावा कई applications भी हे जिसमे आप दुनियाभर के लोगो से कॉल करके भी इंग्लिश मे बात कर सकते हो. बिना आपका नंबर उसके पास जाये. ये तरीका आपका इंग्लिश बोलने का confidence ओर बढ़ा देगा. हा शुरू-शुरू मे आपको दिक्कते आएगी लेकिन आपको लगातार प्रयास करते रहना हे और इंग्लिश बोलने की कोशिश करते रहना हे भले आप टूटी-फूटी इंग्लिश बोल रहे हो.

step-7 english me sochna chalu kare

इंग्लिश बोलते वक्त अक्सर हम ये गलती कर बैठते हे की हम पहेले अपनी मातृभाषा मे सोचते हे फिर उसे इंग्लिश मे translate करते हे और बादमे हम उसे बोलते हे.

ये तरीका बिलकुल गलत हे आपको इंग्लिश मे ही सोचना चालू करना पड़ेगा तभी आप बिना हिचकिचाए अच्छी इंग्लिश बोल सकते हो.

उसके लिए आप अपने आप से इंग्लिश मे सोचके बाते कर सकते हे, आईने के सामने खड़े रहके बाते कर सकते हे और खाली टाइम पे आप अपने दिमाग मे इंग्लिश मे स्टोरी बना सकते हे.

step-8 logo ke samne english bole

ऊपर के सारे steps follow करने के बाद आपको अब लोगो के सामने इंग्लिश बोलने की practice करनी हे. हो सकता हे आप गलती भी कर सकते हे लेकिन रोजाना ये काम करते रहना हे.

हमारी मातृभाषा बोलते समय हमने शुरू मे कई गलतिया करी थी लेकिन आज हम वो अच्छे से बोल रहे हे बस इंग्लिश बोलने मे भी ये सब चीजे होगी लेकिन एक समय ऐसा आएगा जब आप इंग्लिश अपनी मातृभाषा की तरह ही बोल रहे होंगे.

हम उम्मीद करते हे की आपको ये सारे steps समज आ गए होंगे और आप इसकी रोज़ practice करोगे. अगर ये steps आपको इंग्लिश सिखने मे मदद करते हे तो हमें comment करके जरूर बताये.

"Best story about love in hindi | love stories hindi"




टिप्पणियाँ

  1. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है।

    आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।

    मेरा भी एक blog है, www.finoin.com जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है।
    धन्यवाद…

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें