![]() |
| Meesho app kya hai |
Meesho app एक ऑनलाइन earning एप्लीकेशन है. जिसे खास कर woman, student, और जो लोग घर पर बैठे-बैठे पैसे कमाना चाहते है उनके लिए बनाया गया है.
meesho app की मदद से आप zero investment यानि की अपना एक भी पैसा खर्च किये बिना घर बैठे महीने के 25000 तक कमा सकते है.
अबतक 1 करोड़ (10 million) से भी ज्यादा लोग meesho app को download कर चुके है और पैसे कमा रहे है.
meesho इंडिया की सबसे भरोसेमंद application है जिसमे कोई risk नहीं है.
meesho की मदद से पैसे कमाने के लिए सिर्फ आपको android phone या smart phone और meesho app की जरुरत है.
meesho दूसरी सभी apps के मुताबिक easy to use है.
meesho app में आपको प्रोडक्ट को resell करना होता है. जिसमे 150 से भी ज्यादा केटेगरी के 3 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट available है. product resell कैसे करे उसके बारे में आगे ओरभी ज्यादा जानेंगे इसीलिए आप इस article को ध्यान से और पूरा पढ़े.
ये थी Meesho app kya hai ? उसकी बेसिक जानकारी अब बात करेंगे की meesho app को कैसे इस्तेमाल करे.
Meesho app se paise kaise kamaye ? how to use meesho app ?
meesho app से पैसे कमाने के 3 सिम्पल स्टेप्स है.
- Browse
- Share
- Earn
![]() |
| meesho app me account kaise banaye |
उसके बाद Account में क्लिक करे और सबसे ऊपर आपको profile का option मिलेगा वहा अपनी profile बना लीजिये. profile में आप जो भी नाम रखते है product उसी नाम से delivery होगी यानि की product पर meesho की कोईभी branding नहीं होगी.
इसके बाद my bank details में आपकी bank की details भर दीजिये और ऊपर अपनी passbook की फोटो add करके submit बटन पर क्लिक करे. ताकि आप meesho से जितने पैसे कमाते हो वो आपके bank account में आ सके.
2) Share : अब लोगो को product के बारे में बताने के लिए आपको उसे share करना है. उसके के लिए आप categories पर क्लिक करे. क्लिक करते ही आपको left साइड में main categories दिखेगी उस main categories पर क्लिक करेंगे तो right साइड में उसकी sub categories दिखेगी.
![]() |
| meesho app me product kaise beche |
आप जो product बेचना चाहते हे उस product की category को select कर लीजिये. उसके बाद एक पेज open होगा जिसमे product और उसकी price आपको दिखेगी. नीचे scroll करेंगे तो आपको ओर भी products दिखेंगे.
उन सभी products के नीचे आपको share करने के options मिलेंगे. जिसकी मदद से आप किसी भी social media पर products को share कर सकते है.
product को whatsapp पर share करने के लिए आप share now बटन पर क्लिक करे. क्लिक करते ही आपका whatsapp खुल जायेगा, आप अपनी contact list मेसे किसी भी contact या group को select कर लीजिये जिसे आप product बेचना चाहते है. select करने के बाद send पर क्लिक करे आपके product की सिर्फ photos send हो जाएगी अब product की description share करने के लिए दोबार back बटन दबाइये आपका whatsapp फिरसे खुलेगा अब फिरसे वही contact या group को सेलेक्ट करे और product की description share करे.
share की गई product की photo और description में price नहीं लिखी होगी. अगर customer आपसे product की price पूछता हे तो आपको product की original price में अपना margin जोड़ कर total price उसे केहनी है. ताकि customer जब product को order करे तब आपको आपका जोड़ा हुआ margin मील सके. यही meesho की strategy है.
3) Earn : अब बात आती हे की product customer के पास पहुँचता कैसे है और आपको margin किये हुए पैसे कैसे मिलेंगे ?
जब customer को आपकी बताई product पसंद अति हे और वो उसे खरीदना चाहता हे तो आपको customer का address ले लेना है. फिर आपको meesho app के अंदर आना है और जो product customer को पसंद आयी हे उसे customer के address पर order करना है.
उसके लिए आप product के निचे free shipping पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद थोड़ी निचे आपको "Check Delivery Date" लिखा मिलेगा उसके निचे enter delivery pincode में आपको customer के address का pincode डालना है ताकि ये पता चल सके की delivery होने में कितना टाइम लगेगा.
उसके बाद आपको add to cart पर क्लिक करके quantity select करनी है और continue पर क्लिक करना है. फिर आपको check out पर क्लिक करके अपनी payment method select करनी होगी.
यहाँ पर आप debit card, credit card, net banking और paytm से payment कर सकते है. इसके अलावा अगर customer "cash on delivery" चाहता है तो meesho में ये सुविधा भी उपलब्ध है. आपको simply "cash on delivery" पर क्लिक करना है फिर proceed बटन पर क्लिक करना है. उसके बाद "cash to collect from customer" में आपको product की original price + आपका add किया हुआ margin (पैसा) का total डालना है.
![]() |
| meesho app se paise kaise kamaye |
meesho जब customer के address पर ये product deliver करेगा तब वो total amount customer से ले लेगा और फिर product return policy के 7 दिन बाद आपका margin आपके bank account में ट्रांसफर कर दिया जायेगा.
उसके बाद proceed पर क्लिक करे और customer का address और नाम डाले और product order कर दीजिये.
order करने के बाद आप उसे track भी कर सकते है की product कहा तक पंहुचा है.
Meesho me product exchange & refund kaise kare ?
Note : meesho में product return policy के मुताबिक आप product लेने के बाद 7 दिन के अंदर ही उसे exchange या refund कर सकते है. return policy का टाइम बीत जाने के बाद आप product को exchange या refund नहीं कर सकते.
सबसे पहले meesho app को open करे और निचे options में बिच वाले order के option पर क्लिक करे. यहाँ पर आप जितने भी order book करते है चाहे customer के लिए या खुद के लिए वो आपको दिखेंगे.
आप जिस order को exchange या refund करना चाहते है उस पर क्लिक करे. आपको product की पूरी detail दिखेगी यहाँ पर आपको return का option मिलेगा उस पर क्लिक करे. यहाँ पर आपको exchange और refund दोनों की option मिलेगी. अगर आप product को बदली करना चाहते है तो आप exchange पर क्लिक करे और आप product को नहीं रखना चाहते और पैसे वापस लेना चाहते हे तो refund पर क्लिक करे.
इसके बाद "please select a reason for refund" पर क्लिक करे. यहा पर आपको एक list दिखेगी उस list मेसे आप अपना reason select कर लीजिये की क्यों आप product वापस करना चाहते है.
reason select करने के बाद निचे आप "add image" option पर क्लिक करे जिसमे आपको product की चार(4) image upload करनी होगी. gallery पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल gallery मेसे फोटो select कर सकते है या फिर camera पर क्लिक करके आप direct product की फोटो खींच कर upload कर सकते है.
उसके बाद निचे आपको pickup address automatic लिखा हुआ दिखेगा ये वही address होगा जहा पर ये product delivery की गई थी. आप चाहे तो इसे edit या बदल भी सकते है.
इसके बाद terms and condition के बॉक्स पर क्लिक करेंगे और submit कर देंगे तो आपकी request submit हो जाएगी. 24 hours के अंदर request approved हो जाएगी.
meesho pickup address पर product लेने आ जायेगा और product pickup होने के कुछ देर बाद आपको refund का पैसा आपके bank account में मिल जायेगा. इसके बाद आप customer को उसके पैसे वापस कर दे.
हम उम्मीद करते है की आपको सारी बाते समज आ गई होगी की meesho app kya hai और meesho app se paise kaise kamaye.
अगर आपका कोईभी सवाल हे तो आप नीचे comment में बता सकते है. और इस article को अपने friends को जरूर share करे ताकि वो भी meesho app की मदद से पैसे कमाना सीख सके.




Thanks for sharing the best information, I am really enjoying reading your blog thanks again.
जवाब देंहटाएं