आप सभी लोग जानते ही होंगे की कोरोना की वजह से इसबार २०२० की नवरात्रि का आयोजन नहीं होने वाला, जीससे कई लोग निराश भी हुए हे.😔 लेकिन उसका ये मतलब तो नहीं हे की हम त्यौहार मनाना छोड़ दे.
हम लोग नवरात्रि अपने घर मे भी मना सकते हे,😲 इस पोस्ट मे में आपको बताऊंगा की navaratri me ghar ki sajavat kaise kare और कैसे हम नवरात्रि का असली माहौल घर में बना सकते हे. तो आप इसे जरूर पूरा पढ़े.
Navaratri me ghar ki sajavat kaise kare :
घर में नवरात्रि का असली माहौल बनाने के लिए और navaratri me ghar ki sajavat के लिए आप शुरूआत से शुरू कीजिये, मतलब आप सबसे पहले अपने घर की साफ सफाई कीजिये ताकि घर में की हुई सजावट अच्छे से दिखे. और इससे घर में एक positive माहौल भी बना रहेगा.🙆
घर की साफ-सफाई करने के बाद आप अपने घर के प्रवेश द्वार पर दोनों तरफ लाल रंग के स्वस्तिक बनाये 卐 और कलश भी रख सकते हे जिसमे पत्तो के बिच मे श्रीफल रखा होता हे.
| Navaratri ka kalash |
स्वस्तिक का भी एक अपना खास महत्त्व है. जो हमारे हिन्दू धर्म को दर्शाता है. और ये किसी भी कार्य की अच्छी शुरुआत के लिए अच्छा होता है. ये हमारे हिन्दू धर्म की परंपरा हे और इसे हमें भुलना नहीं चाहिए, क्योकि यही परंपरा हमें दूसरे देशो से अलग दिखाती है.🕉️
घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तो का बना तोरण लगाना आवश्यक हे और इसे नवरात्रि के हर दिन बदलना चाहिऐ. अगर आम के पत्ते नहीं हे तो आप फूलों के तोरण भी लगा सकते है.
घर के दरवाजे पर आप दिए रख सकते हे, ताकि उसकी रौशनी से नवरात्रि की असली फीलिंग आये. कई लोग तो नवरात्रि के नौ दिन तक माता के पास अखंड दिया भी करते हे, जिससे एक तरीके से उनकी द्रढ़ता बढ़ती है.
घर की अंदर की सजावट के लिए हम अपने आंगन के बिच मे रंगोली बना सकते है. और रंगोली के बिच मे ऊपर के स्थान पर दुर्गा माँ की मूर्ति की स्थापना कीजिए. जिसके आस-पास हम गरबा कर सके.🍀
![]() |
| Ghar me navaratri kaise manaye |
घर के अंदर आप फूलो की मालाएं लगा सकते हे, जिससे घर में अच्छी खुशबु आती रहे और रंगीन कपड़ो से या तो भरत-गुथनी की चीजों से भी आप navaratri me ghar ki sajavat कर सकते है, जो गुजराती अक्सर करते है.💟
![]() |
| Navaratri me ghar ki sajavat |
घर की बहार की सजावट के लिए आप lighting series लगा कर घर जगमगा सकते हे,💫 जिससे आपका घर दुसरे लोगो के लिए आकर्षण का केन्द्र बने और ये सभी चीजे हमें कही ना कही अपने देश के त्यौहार और संस्कृति का महत्त्व समजाती है.
नवरात्रि का असली मजा तो गरबा खेलने मे ही आता है, तो आप लोग नवरात्रि की हर रात को गरबा के costume ही पहने जैसे की चौली, केडीयू और जो भी traditional costume हे. जिससे आप लोग नवरात्रि का असली मजा ले पाए और ये costume दूसरे लोगो को भी गरबा खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हे.
कही ऐसा ना हो की आपने navaratri me ghar ki sajavat तो बहेतरीन की हे लेकिन आप रोजिंदा पहनने वाले कपडे पहन कर उसकी रौनक काम कर दे. इसी लिए रात को आप सजावट के हिसाब से ही अच्छे कपडे पहनिए और नवरात्रि को घर मे धूमधाम से मनाइये.🎉
नवरात्रि के थोड़े दिन पहले आपको पूजा-आरती की सारी सामग्री ले लेनी होगी जो नवरात्रि के नौ दिन तक चल सके.
नवरात्रि में गरबा खेलने से पहले हमें माँ दुर्गा के आशीर्वाद ले कर ही गरबा खेलना चालू करना हे और गरबा खेलने के बाद माँ दुर्गा की आरती करनी होती हे, यही नवरात्रि की विधि है.
Dost ke Janmdin ki taiyari kaise kare? | Birthday surprise for friend in hindi


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें