![]() |
| padhai kaise kare |
- Ratne ki adat chhod de
- padhai ke liye sahi jagah chune
- subject ko basic se padhe
- Doubt clear kare
- padhai me man kaise lagaye ?
- Time table bana kar padhai kare
- Group me padhai ke topic ki charcha
- Padhai karne ka sahi time
- Online padhai kaise kare ?
- Padhai ke liye best app
- Padhai karne ka formula
आज के टाइम मे हर जगह competition बढ़ रहा हे. engineering, doctory, वकील, और भी कई फील्ड मे students अपना future बनाने की कोशिश कर रहे हे. लेकिन कई students ऐसे भी होते हे जिनको पढाई करने का सही तरीका पता नहीं होता और वो सोचते रहते हे की padhai kaise kare ?
Padhai kaise kare उससे पहले ये जानना जरुरी हे की पढाई क्यों जरुरी हे ?
padhai kyo jaruri he ? or padhai ka mahatva.
अगर हम पहले की बात करे तो पहले के ज़माने में पढाई जरुरी नहीं थी क्योकि लोग खेत-मजूरी कर के अपना गुजरान स चला सकते थे लेकिन आजके टाइम में लोगो को आराम की ज़िन्दगी पसंद हे वो लोग महेनत वाला काम नहीं कर सकते हे और आजके टाइम में टेक्नोलॉजी का उपयोग करके भी खेती-वाडी को उचे स्टार पर ले जा रहे हे, तो इससे साफ जाहिर हे की की पढाई करना आजके समय में बहोत जरुरी हो चूका हे.
सभी देश को प्रगति कराते हे उसके लोग लेकिन पहले देश के लोगो को developed बनना होगा और उसका जरिया हे पढाई. आज जापान, अमेरिका और चीन टेक्नोलॉजी में इंडिया से आगे हे उसका कारन हे उनकी टीचिंग सिस्टम. इंडिया के students सिर्फ अपनी एग्जाम clear करने के लिए पढ़ते हे नाकि कुछ सिखने के हेतु से.
Padhai kaise kare ? study kaise kare ? :
1.Ratne ki adat chhod de
पढाई को अक्सर students ये समज लेते हे की वो जिस subject को पढ़ रहे हे उसे अपने दिमाग में किसी तरह से छाप लेना. लेकिन ये सबसे बड़ी गलती हे और इसी वजह से इंडिया developed country नहीं बन पाया.
पढाई करने का सबसे सही तरीका ये हे की आप जिसभी subject को पढ़ रहे हो पहले ये जानलो की आप ये subject क्यों पढ़ रहे हो और इस subject मेसे आपको क्या सिखने को मिलेगा. क्योकि किसी भी काम को करने के लिए पहले आपको उसका हेतु समजना पड़ता हे.
2.padhai ke liye sahi jagah chune
![]() |
| Padhai ki jagah |
पढाई में मन लगाने के लिए पढाई करने का स्थान बहोत मेटर करता हे. इसीलिए आप ऐसी जगह चुने जिस जगह की चीजे आपका ध्यान ना भटकाये, मतलब आप किसी सिम्पली जगह पर बेठे. अगर आप किसी नयी जगह पर जा कर पढाई करेंगे तो पहले तो आपको वहा की चीजे और माहौल देखने में ही interest जायेगा.
पढाई के लिए आप अपनी कम्फर्ट की जगह पर बेठ सकते हे जो जगह आपके लिए बिलकुल नयी ना हो और जहा पर आपको अच्छी रौशनी आती हो और हवा उजास भी अच्छे से आती हो.
3.subject ko basic se padhe
आप जिस subject की पढाई कर रहे हे उसे बेसिक लेवल से पढ़े ताकि आपको उस सब्जेक्ट की पूरी जानकारी मिले और exam के टाइम पे अगर कोईभी सवाल twist करके पूछा जाता हे तो भी आप उसका आसानी से जवाब दे सकते हो.
बेसिक लेवल से पढाई करने से आपको एक और फायदा होगा की आपको उस सब्जेक्ट की पढाई करते समय जरा भी बोरिंग नहीं लगेगा और किसी दूसरे को भी आप आसानी से और अच्छी तरह से समजा सकते हो.
4.Doubt clear kare
पढ़ाई करते वक्त कई ऐसी चीजे भी होती हे जिन्हे हम आसानी से नहीं समज सकते इसलिए आपको जो चीज समज में नहीं अति उसके निचे लाल लाइन कर सकते हे. इसके अलावा आप एक doubt बुक भी बना सकते हे जिसमे आप अपने सारे doubt लिख सकते हे और अपने टीचर से पूछ कर उसे solve कर सकते हे.
अच्छी पढाई करने के लिए आप अपने सवालों को दबाने की जरा भी कोशिश ना करे. अगर आपके सवाल बढ़ते जाते हे और आप बिना पूछे सवालों को ignore करते हे तो आपका पढाई में से मन उठ जायेगा. इसलिए आप अपने हर एक doubt को क्लियर करने का जूनून रखिये.
5.padhai me man kaise lagaye ?
अक्सर लोग पढाई करते-करते मन को रिलैक्स करने के लिए मोबाइल का उपयोग करते हे, उनमे गेम्स खेलते हे लेकिन मोबाइल में गेम्स खेलने से दिमाग रिलैक्स नहीं बल्कि ज्यादा तनाव अनुभव करता हे.
मन को शांत और तेज़ करने के लिए आप पढाई के पहले योग कीजिये और ज्यादा पढाई करने के बाद आप रिलैक्स होने के लिए थोड़ी देर टहल सकते हे या फिर आप पद्मासन करके मन को रिलैक्स कर सकते हे और सबसे एहम चीज हे पढाई करने का आपका जूनून.
6.Time table bana kar padhai kare
![]() |
| timetable |
पढाई करने के लिए टाइम टेबल बनाना अच्छा रहता हे क्योकि ये आपको पढाई में बांधे रखेगा और आपके दिमाग में ये बात रहेगी की आपको इतने टाइम में ये सब्जेक्ट क्लियर करना हे.
कई बार ऐसा भी होता हे की हमें कोई और काम करने की वजह से हम टाइम टेबल को फॉलो नही कर पाते लेकिन इसके लिए आपको उस दिन की पढाई रात में भी करनी चाहिए. आप अपने दिमाग को सेट करके रखिये की दिन में कुछ काम आ जाता हे तो उस टाइम की पढाई में रात में करूँगा और तभी में सोऊंगा. क्योकि कभी-कभी हमें मक्कम भी रहना पड़ता हे तभी सफलता मिलती हे लेकिन उसके लिए आपको ज्यादा दबाव में पढाई करने की जरूरत नहीं हे क्योकि दबाव में किया हुआ काम अच्छा नहीं होता.
7.Group me padhai ke topic ki charcha
![]() |
| Group study |
पढाई के टॉपिक को छे से समजने के लिए आप अपने friend ग्रुप में उस टॉपिक की चर्चा कर सकते हे जिससे आपको वो टॉपिक अच्छे से क्लियर हो और दोस्तों के अलग-अलग सवालों को जानने और समझने का भी ये अच्छा तरीका हे.
8.Padhai karne ka sahi time
वैसे तो जिसे पढाई का जूनून होता हे वो किसी भी टाइम में और किसी भी माहौल में पढ़ सकते हे लेकिन अगर हमारे mindset को देखे तो पढाई के लिए बेस्ट टाइम हे सुबह का समय क्योकि पूरी रत सोने के बाद हमारा मन एकदम शांत होता हे. दूसरा टाइम हे शाम के वक्त उस टाइम पे भी आपके दिमाग की शक्ति अच्छी होती हे.
जब आपको ज्यादा नींद अति हे उस टाइम पर आप पढाई करने की बिलकुल न सोचे क्युकी तब आपका पढाई में बिलकुल ध्यान नहीं रहेगा और टाइम बर्बाद होगा.
9.Online padhai kaise kare ?
आज के टाइम पर ज्यादातर लोग online पढाई ही पसंद करते हे उसके लिए आप youtube में अपने standard और सब्जेक्ट के videos देख सकते हे. अगर वीडियो में आपको कोई doubt होता हे तो आप निचे comment करके भी पूछ सकते हे. इसके अलावा आप अपना doubt और query को गूगल में भी search कर सकते हे आपको अपनी भाषा में उसका solution मिल जायेगा.
आपके सब्जेक्ट और standard से रिलेटेड whatsapp, facebook, और telegram में कई ग्रुप्स मिल जायेंगे आप उन्हें join कर सकते हे उसमे आपको सिर्फ अपना सवाल सेंड करना हे और ग्रुप में किसी भी मेंबर को उसका जवाब आता हे तो वो उसका answer देगा.
10.Padhai ke liye best app
आज के टाइम में लोग स्कूल, कॉलेज, और ट्यूशन क्लासिस में जाने की बजाय घर में बेठ कर पढाई करना ज्यादा पसंद करते हे जिसके लिए वो किसी न किसी online कोर्स और वीडियो लर्निंग की तलाश में रहते हे.
पढाई के लिए बेस्ट app हे unacademy और extramarks इन दोनों app में आप हिन्दी और इंग्लिश दोनों मेसे जिस भाषा में आप पढ़ना चाहते हे वो दोनों available हे आप चाहे तो दोनों app को डाउनलोड करके try कर सकते हे और आपको जो अच्छा लगे उसमे आप वीडियो lecture देख कर ऑनलाइन असाइनमेंट और ऑनलाइन exam दे सकते हे.
11.Padhai karne ka formula
अगर आपका पढाई में मन नहीं लग रहा हे तो पहले आप पढाई का महत्व समजो और मोटिवेशन के लिए आप youtube में वीडियो देखो इसके अलावा बहार की दुनिया के live example को देखे की पढाई न करने की वजह से लोगो को कीतनी मुश्केली का सामना करना पड रहा हे.
स्कूल, कॉलेज में जो टॉपिक पढाने वाले हे उसकी पहले से थोड़ी बहोत तैयारी करले ताकि जब टीचर वो टॉपिक पढ़ा रहे होंगे तब आपकी excitement बनी रहेगी.
रीडिंग करते टाइम आप जमीन पर बैठे ताकि सोने का बिलकुल मन ना करे और आप लम्बे समय तक पढ़ पायेंगे. अगर आप सोफे या बेड पर बैठेंगे तो आप धीरे-धीरे उसमे सोने की कोशिश करेंगे और ये अपने आप ही होगा आप चाहे तो तरय करके देख सकते हे.




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें