Khudki value kaise badhaye ?
![]() |
| Khudki value kaise badhaye |
हर कही मुँह मारना बंद करे, इससे लोग आपके बारे में गलत सोचते है, ऐसे लोगो को लोग importance नहीं देते है।
जो चीजे लोगो को आसानी से मिल जाती है, लोग उसकी इज्जत करना बंद कर देते है।
हमेशा busy रहने की कोशिश करो, फ्री लोगो को ही अक्सर लोग नाकारा समझते है।
अपने चहेरे की smile को कभी फीकी मत होने देना, वर्ना लोग आपको notice करना बंद कर देंगे, ऐसे तो पूरी दुनिया मुँह लटकाये फिरती है सभी को notice नहीं किया जाता।
फाल्तू लोगो के लिए फाल्तू में समय बर्बाद करना बंद करे, इससे आपकी इज्जत कम होगी। जो आपको समय देते है, केवल उन्हें ही समय दे।
अपनी आवाज में थोड़ी मिठास लाओ, बेवजह बोलना बंद करे, जरुरत पड़ने पर ही बोले इससे लोग आपको notice करना शुरू करेंगे।
खुदको unique सम्जो, दूसरे तो भगवान में भी गलति निकाल देते है, हम तो फिर्भी इंसान है।
Khudki value kaise badhaye ? | increase your value :
![]() |
| khudki value samjo |
चलिए हम एक स्टोरी के द्वारा समज्ते है की कैसे हम खुदकी वैल्यू बढ़ाये ,
एक चोदा साल का बच्चा बहोत बड़े बड़े सपनो के साथ अपने गांव से शहर आ जाता है। अब शहर तो आ गया लेकिन उसके पास पैसे नहीं होते है, लेकिन उसका सपना था की एक दिन में बहोत बड़ा आदमी बनूँगा बहोत बड़ा business करूँगा। और वो बच्चा बहोत महेनत करता है और तरह तरह के काम करता है।
अब वो बच्चा चोदा साल की उम्र से जा कर तीस साल का हो जाता है। और तीस साल की उम्र के बाद वह पीछे मुड कर देखता है तो उसे समज आता है की मेने कितनी मेहनत करि। आज चार चार फैक्ट्री का मालिक है और उसने ज़िन्दगी में महेनत बहोत करि। और अब सही समय आ गया है की वो शादी कर सकता है। वो शादी कर लेता है। और शादी के एक साल बाद उसका बच्चा होता है।
अब सब कुछ ठीक चल रहा होता है। वो ऊपर वाले को शुक्रिया बोलता है तुमने मुझे सब कुछ दिया है। ज़िन्दगी में बहोत अच्छा चल रहा होता है लेकिन जब वो चालीस साल का हो जाता है तब उसे केंसर हो जाता है , उसे केंसर होता है वो बात उसे हज़म ही नहीं होती। वो सोचता है की मेने अपनी ज़िन्दगी में जो इतना कुछ किया है इतना पैसा कमाया वो किस काम का , मेरा बच्चा सिर्फ नौ साल का है और मेरे बाद उसे ही बिज़नेस संभालना है , पर ये अभी तैयार नहीं है। में कैसे इसे तैयार करूँगा ?
मुझे ये भी नहीं पता की मेरे पास वक्त कितना है। पर वो सोचता है की मुझे मेरे बच्चे को बिज़नेस करना सीखाना पड़ेगा , अगली सुबह वो अपने बच्चे को बुलाता है जो सिर्फ नौ साल का होता है, ओर उसे बोलता है आज में तुजे चैलेंज दूंगा, क्या तुम मेरा चैलेंज पूरा करोगे ? बच्चा बोलता हे, हा पिताजी बोलिए में क्या कर सकता हु। तो वो अपने बच्चे को एक बड़ा सा डब्बा देता है, और बोलता है इस डब्बे को उठाओ। बच्चे से डब्बा उठता नहीं वो काफी भारी डब्बा था उस बच्चे के लिए, फिर्भी उस बच्चे को बोलै इसमें जो भी है उसे तुम अभी नहीं देखोगे और तुम्हे तीन घंटे की मोहलत मिलेगी . तीन घंटे के अंदर इस डब्बे में जो भी है उसकी किम्मत तुम्हे बढ़ा कर लाना होगा। अब बच्चा हैरानी में पड जाता है! ऐसा मुझे क्या करना पड़ेगा की में इस बॉक्स के अंदर जो भी है उसकी किम्मत को बढ़ा कर ले आउ।
![]() |
| Raja bano |
अब नौ साल का बच्चा लेकिन वो होता है एक बिज़नेसमैन का बच्चा, तो बहार निकल कर देखता हे उस डब्बे के अंदर गेहू है। अब वो सोचता है में गेहू की किम्मत कैसे बढ़ा सकता हु , फिर उसे आईडिया आता है, गेहू से आटा बनता है। तो वो पास वाली चक्की में चला जाता है और उस चक्की के ओनर से रिक्वेस्ट करता है, अंकल क्या आप इस गेहू का आटा बना कर दे सकते है ? जो उस चक्की का ओनर होता है वो उस बच्चे की मासूमियत देख कर बोलता है चलो ठीक है। वो गेहू को पीस देता है और आटे बना कर उस बच्चे को दे देता है और कुछ भी उस बच्चे से नहीं मांगता। वो बच्चा उस आटे को ले कर अपने पिताजी के पास जाता है और बोलता है। देखिये पिताजी में गेहू की किम्मत बढ़ा कर ले आया हु। अब उसके पिताजी यह देखकर खुश तो होते है पर अभी भी उस बच्चे को बहोत कुछ सीखना बाकि है।
अगली सुबह फिर उस बच्चे को बुला लेते है उसके पिताजी और बोलते है, अब इस बॉक्स में जो भी है उसकी किम्मत को बढ़ा कर तुम्हे ले आना है। अब बच्चा बहार निकलता है और देखता है उस बॉक्स में वही आटा है जो वो कल पिसवा कर ले आया था, अब बच्चा दिमाग लगाता है अब में क्या करू, अब में आटे की किम्मत को कैसे बढ़ाऊ बच्चे को समज अता है की आटे से ब्रेड बन सकती है, तो वो पास वाली बिक्री में चला जाता है , बिक्री के ओनर को बोलता है अंकल मेरे पास आटा है बहोत महेनत से पिसवा कर लाया हु, क्या आप इस आटे की मुझे ब्रैड बना कर दे सकते है ? मुझे सारे ब्रैड नहीं चाहिए आप ब्रैड बना रहे हो तो आधी ब्रैड आप रखलो आधी ब्रैड मुझे देदो। आटा मेरा काम आ जायेगा आपके , उस बेकरी का ओनर उस बच्चे की मासूमियत को देखते हुए बोलता है ठीक है में ब्रैड बना कर तुम्हे दे देता हु .और बिलकुल उसी तरीके से आधी ब्रैड उस आटे से बनती है और उस बच्चे को मिल जाती है . और उस ब्रैड के पैकेट को वो घर ले अता है . अब ब्रैड के वहा से आठ पैकेट उस बच्चे को मिलते है तो उसके पिताजी खुश होते है की बच्चा आटे की ब्रैड बना कर ले आया। उसके पिताजी खुश तो होते है लेकिन फिर्भि उन्हें लगता है की अभी भी बच्चे को बहोत कुछ सीखना बाकि है।
अब उसके पिताजी बोलते है , बेटा देख आज में तुजे फिरसे चैलेंज दे रहा हु पर आज तुजे किम्मत को बढ़ा कर नहीं लाना है किम्मत को पांच गुना बढ़ा कर लाना है , ब्रैड को इस डब्बे में डाल दी और कहा इस ब्रैड के में तुजे चार पैकेट दे रहा हु। पर इसकी किम्मत पांच गुना करके लाना है। अब बच्चा बहार निकलता है, फिरसे दिमाग लगाता है और सोचता है की में क्या कर सकता हु। फिर उसे समज आता है की ब्रैड की सैंडविच बन सकते है। वो पास वाले रेस्टोरेंट में चला जाता है और रेस्टोरेंट के मालिक को रिक्वेस्ट करता है की आप मुझे इस ब्रैड के सैंडविच बना कर दे सकते हो ? मुझे सारी ब्रैड नहीं चाहिए चार पैकेट है चार के चार पैकेट आप रखलो मुझे सिर्फ चार सैंडविच बना के देदो जिसमे सिर्फ आठ ब्रैड लगेगी। क्या आप मुझे ये करके दे सकते हे ? अब उस रेस्टारेंट का जो मालिक होता है वो उस बच्चे की मासूमियत को देख कर कहता है चलो ठीक है में तुम्हे चार सैंडविच बना कर दे देता हु।
वो रेस्टारेंट बहोत फेमस होता है और बहोत महँगा भी होता है फिरभी उस बच्चे को वो चार सैंडविच बना कर दे देते है। अपनी ब्रांडिंग के साथ वो चार सैंडविच पैक करके उस बच्चे को दे देते है , वो बच्चा घर आता है और अपने पिताजी को बोलता है पिताजी जो ब्रैड आपने दी थी वो चार पैकेट सो रुपए की थी लेकिन अब में जो चार सैंडविच बनवा कर लाया हु उस रेस्टोरेंट का एक सैंडविच ढाईसौ रुपए का है , तो ये चार सैंडविच एक हज़ार रुपए के हो गए तो सो रुपए की ब्रैड को मेने एक हजार रुपए कर दिया . तो अब क्या में ये चैलेंज जित गया हु ? उसके पिता मुस्कुराये और बोले बेटा अब तू बिज़नेस करना सिख गया और कल से स्कूल के बाद तुजे मेरे साथ ऑफिस में आना है।
![]() |
| apni value badhao |
अब इस स्टोरी से हमें ये सबक मिलता है की जबतक आप गेहू बने रहोगे और गेहू से आप आटा नहीं बनोगे तो आपकी वैल्यू नहीं बढ़ेगी। आपको ज़िन्दगी में अपनी वैल्यू बढ़ानी है। हमारी ज़िन्दगी हे वो भी इन्ही लेवल पे डिपेंड करती है, जैसे जैसे आप विक्सित होते है और जैसे जैसे आप अपनी वैल्यू को बढ़ाते हो आप ज़िन्दगी में आगे बढ़ते हो।
तो फोकस आपका ये होना चाहिए की कैसे भी करके हमें अपनी वैल्यू को बढ़ाना है , जितने भी इंसान है सबके पास दो हाथ है दो पैर है उनके पास मुँह है और उनके पास भी दिमाग है। पर कुछ लोग अपने दिमाग से अपने आपको जो गेहू से आटा बना लेते है कुछ लोग गेहू ही बन के रह जाते है कुछ लोग ब्रैड बना लेते है कुछ लोग सैंडविच बन जाते है। इट इस टोटली डिपेंड ओन की आप अपने आपको कैसे डेवेलोप कर रहे हो आज में आपको ये सिख देना चाहूंगा की अपने आपको डेवलोप करना बहोत ज्यादा जरुरी है, वक्त के साथ बदलना बहोत जरुरी है और अगर आप अपने आपको बदलना चाहते हो तो उसकी शुरुआत आजसे करो, नए स्किल्स को सीखो। और इस स्टोरी से अगर आपको कुछ सिखने को मिला तो हमें कमेंट करके जरूर बताये की आप को क्या सिखने को मिला।
कुछ लोग इसे इग्नोर कर देते है चाहे कितना भी अच्छा लीख लू , मेरा हौसला बढ़ाने के लिए like share जरूर करे।
"8 tips-english kaise sikhe | english bolna kaise sikhe"




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें