The Untold Secret of "THE LAW OF ATTRACTION" | Truth About आकर्षण का सिद्धांत | the law of attraction book | law of attraction in hindi
![]() |
| THE LAW OF ATTRACTION |
what is law of attraction :
आकर्षण का सिद्धांत, क्या किसी भी चीज को आप अपनी तरफ आकर्षित कर सकते है ? 2006 में शायद इस बात को कोई नहीं जानता था। लेकिन एक डोक्यूमेंट्री मूवी आती है जो वायरल हो जाती है, "THE SECRET" के नाम से। उसके बाद नवेम्बर 2006 में एक बुक पब्लिश होती है "THE SECRET" के नाम से और वो भी वायरल हो जाती है। हर एक इन्सान की ज़ुबान पर "THE LAW OF ATTRACTION" छा जाता है। कुछ लोगो ने इसे ऐसे समजा की ये बिलकुल ऐसे था जेसे की अलादीन के पास उसका जिनी था, उसी तरह आपका अपना पर्सनल जिनी आपको मिल गया हो।
इस Blog में हम आपको 2006 की डोक्युमेन्ट्री मूवी और बुक "THE SECRET" में law of attraction के बारे में क्या कहा गया है उसके बारे में बतायेंगे। तो इधर उधर हुए बीना इस Blog को पुरे focus के साथ पढ़े और नये है तो चैनल को अभी follow करे।
"THE LAW OF ATTRACTION"
ये जीवन का एक महान रहस्य है। आपको यकीन नहीं होगा की वो सभी लोग जो इसे जानते थे वो इतिहास के सबसे महान लोग थे। आखिर इसे कोई जानता क्यों नहीं ?
ये रहस्य आपको सबकुछ देगा, खुशिया, सेहत और दौलत। आप जो भी चाहे वो पा सकते है, जो भी चाहे बन सकते है। हम जो कुछ भी चाहे उसे पा सकते है चाहे वो कितना ही बड़ा क्यों ना हो। आप किस तरह के घर में रहना चाहते है, आप करोड़पति बनना चाहते है,किस तरह का business करना चाहते है, क्या आप कामियाब होना चाहते है, आपकी असली चाहत क्या है .
हमने लोगो की ज़िन्दगी में बहोत से चमत्कार होते देखे है, आर्थिक चमत्कार, बीमारी से ठीक होने के चमत्कार, मान्सिक चमत्कार, ये सब मुन्किन हुआ क्योकि रहस्य को अमल में लाना वो जानते थे।
the secret law of attraction :
ये जीवन का एक महान रहस्य है। हम सब के साथ एक अनंत शक्ति है। हम सभी पर बिलकुल एक जैसे सिद्धांत लागु होते है।
दुनिया के प्राकृतिक सिद्धांत इतने सटीक है की हमें अंतरिक्ष यान बनाने में कोई दिक्कत नहीं होती। हम लोगो को चाँद पर भेज सकते है और उतरने का समय सेकंड के एक अंश की सटीकता पर निर्धारित कर सकते है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आप एक भारतीय है या आप ऑस्ट्रेलिया में है, नूज़ीलैंड में है या लंडन में है हम सब एक शक्ति के साथ जी रहे है, एक सिद्धांत ,वो है "आकर्षण" .
आकर्षण का सिद्धांत ही रहस्य है। ये सब चीजे जो आपकी जिन्दगी में आ रही है उसे आप आकर्षित कर रहे है और वो आकर्षित होती है। उन छबियो से जिन्हे आपने अपने दिमाग अपनी सोच में संजो रखा है। आपके दिमाग में जो कुछ चल रहा है आप उसे अपनी और आकर्षित कर रहे है। बुद्धि जीवी इसे हंमेशा से जानते आये है। आप खुद इसे सोचे ऐसा क्यों होता है की तमाम कमाई का ९६ % हिस्सा आबादी के १ % लोग कमा रहे है, और इसे आप इत्तिफाक बिलकुल मत समजिये। इसके पीछे एक मकसद है, उन्होंने किसी चीज को समजा, रहस्य को समजा, और इसी रहस्य से आप सभी लोगो को परिचित करवाया जा रहा है।
law of attraction techniques :
ज्यादातर लोग नहीं जानते की विचारो की एक फ्रीक्वेन्सी होती है। हर विचार की एक फ्रीक्वेन्सी होती है, एक विचार को हम माप सकते है। किसी विचार को आप बार-बार सोचते है तो अपने दिमाग में आप उसकी छबि बना रहे है। जैसे गाड़ी लेनी है, पैसे की जरुरत है, कम्पनी खड़ी करनी है ये आपके मन में एकसमान विचारो को आपकी और खींचता है।
आकर्षण का सिद्धांत ये परवाह नहीं करता की जो कूच आप सोच रहे है वो अच्छा है या बुरा, या आप उसे चाहते है या नहीं, वो आपके विचारो का जवाब दे रहा है। तो आप बैठ कर अपने कर्ज के बोज को देख रहे है, बुरा मेहसुस कर रहे है तो वही संकेत आप बाहरी दुबिया को दे रहे है। आप इस बात को मंजूर कर रहे है, अपने वजूद के हर स्तर पर इसे मेहसुस कर रहे है तो आपके साथ वही ज्यादा होने वाला है।
आकर्षण का सिद्धांत बड़ा वफादार है। जब आप कोई चीज चाहते है और उस पर अपने पुरे इरादे के साथ ध्यान लगाते है तो आकर्षण का सिद्धांत आपको वो जरूर देगा। जब आप उन बातो के बारे में सोचते है जो आप नहीं चाहते, जैसे में लेट नहीं होना चाहता मै लेट नहीं होना चाहता ! तो असल में आप उसे अस्तित्व में ला रहे होते है। आकर्षण का सिद्धांत ये नहीं सुनता की आप ये नहीं चाहते। और इसलिए ये बार-बार आपके सामने आता रहेगा। आकर्षण के सिद्धांत का जुकाव आपके चाहने या ना चाहने पर नहीं होता। ये उन चीजों को वजूद में लाता है जिनके बारे में आप सोच रहे है।
आकर्षण का सिद्धांत हंमेशा काम करता है चाहे आप इस पर विश्वास करे, समजे, या नहीं। ये हंमेशा काम करता है। आप जितना सोचेंगे ये उतना काम करेगा। मन में विचार चल रहा है तो आकर्षण का सिद्धांत काम कर रहा है, चाहे आप अतीत के बारे में सोचे, वर्तमान या फिर भविष्य के बारे में, ये सिद्धांत काम करता है। ये हंमेशा चलता ही रहता है। नातो आप pause दबाते है नाही stop. ठीक आपके विचारो की तरह ये भी चलता ही रहता है।
हमें अपनी सोच और नझरिये में बहोत positive होना चाहिए। तभी हम positive लोगो और positive हालातो को अपनी और आकर्षित कर पायेंगे। आकर्षण के सिद्धांत को हर तरफ देख सकते है, हर चीज को आप अपनी और आकर्षित करते है। लोग, नौकरिया, हालात, सेहत,दौलत, क़र्ज़, ख़ुशी, वो कार जिसे आप चलाते है, वो society जिसमे आप रहेते है। चुम्बक की तरह उन सबको आपने अपनी और आकर्षित किया है। आपकी ज़िन्दगी आपके दिमाग में चल रहे विचारो का एक ठोस स्वरूप है।
"Khudki value kaise badhaye ? | increase your value | powerful inspiration story in hindi"



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें